जीवन में शांति के लिए भूलकर भी ना करें ये काम

मध्यम वर्गीय परिवार के हर व्यक्ति की चाहत एक खुशहाल जीवन जीने की होती है। लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाता है। कभी-कभी आने वाली लगातार परेशानियों के चलते घर की सुख-शांति खोने लगती है। इन परेशानियों से बचने के लिए वास्तुशास्त्र का सहारा लिया जाता है, जिसके अनुसार मनुष्य को उन कार्यों को करने से बचाव करना चाहिए जिससे अशांति आपके दरवाजे पर खड़ी नजर आती है। ऐसा नहीं कि सिर्फ महिलाओं की गलतियों की वजह से घर में अशांति रहती है, इसमें पुरुषों की भी बराबर की भागीदारी रहती है। अगर पुरूष इन कार्यों को करते हैं तो इससे उनका दाम्पत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगडऩे की संभावनाएं रहती हैं। घर में कलह-क्लेश के साथ अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है। इसीलिए आज हम अपने सुधि पाठकों को कुछ ऐसे कार्यों को न करने के बारे में बता रहे हैं जिनको करने से अशांति की सम्भावना बनती है—

* वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में पुरूषों को कभी भी अपने जूते दक्षिण दिशा में नहीं रखने चाहिए।

* वहीं उत्तर दिशा की ओर पांव रखकर कभी नहीं सोना चाहिए।

* कभी भी अपने सिरहाने पानी से भरा हुआ बर्तन रखकर नहीं सोना चाहिए।

* गंदे पांव लेकर बैड पर नहीं जाना चाहिए। पाँव धोकर ही बैड पर बैठना चाहिए।

* घर में सुख-शांति पाने के लिए रात में काले कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए।

* शयनकक्ष में भूलकर भी मंदिर नहीं बनाना चाहिए।

* इसके अलावा कभी भी बिना नहाए पूजा घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

* विशेष रूप से कभी भी सुबह उठकर अपना चेहरा आईने में नहीं देखना चाहिए।

इन बातों का ध्यान रखने से आप अपने घर में कलह-क्लेश से बचें रहेंगे।