होली रंगों का वह त्योंहार हैं जो फाल्गुन मास कि पूर्णिमा को आता हैं, जो इस वर्ष 1 मार्च को आ रहा हैं। होली का त्योंहार अपने साथ जिंदगी के हर रंग को लेकर आता हैं। इस दिन सभी के ऊपर रंगों कि बौछार होती हैं और सभी अपनी परेशानियों को भुलाकर इस त्योंहार का लुत्फ़ उठाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह त्योंहार आपको गरीबी से निकालकर अमीरी की ओर ले जा सकता हैं। जी हाँ, शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिन्हें होली के दिन करने से लक्ष्मी का आगमन होता हैं और गरीबी कि समस्याएं समाप्त होती हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो होली के दिन लक्ष्मी का आगमन करवाए।
* होली वाले दिन एक काले कपड़े में काले तिल तथा 3 सुपारी, 7 लौंग और 50 ग्राम सरसों को रख लें तथा किसी साफ स्थान की थोड़ी मिट्टी भी इस कपड़े में रख लें और इसकी एक पोटली बना कर अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमा लें और जब होलिका दहन हो, तब आप इस पोटली को होलिका की अग्नि में डाल दें। इस उपाय से आपको हर प्रकार की आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
* होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है उसमें पापड़ सेंक कर खाएं। इससे धन की कमी तो दूर होती ही साथ ही सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं।
* होली के शुभ दिन 9 नींबुओं की माला बनाकर भैरव बाबा को चढ़ाएं।
* आप होली के पर्व में अपने घर पर उड़द की दाल से दही बढ़े बनाए और साथ में जलेबी भी बनाएं तथा 7 सफाई कर्मियों को बांट दें। इस उपाय को करने से भी आपकी आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
* अपने हाथ से गोबर के कंडे बनाएं और फिर इन कंडों को 7 बार अपने भाई और बहन के ऊपर से वार दें। इसके पश्चात् ये कंडे होलिका दहन में डाल दें। इस उपाय से आपके भाई को बुरी नज़र से रक्षा प्राप्त होगी।