सरल वास्तु उपाय जिनकी मदद से आप ला सकतें है अपने जीवन में खुशियाँ

आज क्रिसमस का दिन हैं और इस दिन चारों और खुशियों का माहौल बना रहता हैं। सभी एक-दुसरे को उपहार देते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग होते हैं जो इन खुशियों से अछूते रह जाते हैं। उनके घर में कई कोशिशों के बाद भी खुशियाँ नहीं आ पाती। इसके पीछे का कारण वास्तुदोष भी हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिये लेकर आये हैं कुछ वास्तु उपाय जिनसे आप अपने घर का वास्तुदोष दूर कर खुशियाँ की अगुवाई कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में...

* खुशहाल घर के लिए आपको घर के दरवाजों के कब्जों में तेल डालते रहना चाहिए नहीं तो, दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज करते रहते है। जो वास्तु के अनुसार बहुत ही अशुभ व कष्टकारी होता है। घर में जो भी विद्युत उपकरण हो और जो चलते समय आवाज करते हो जैसे पंखे, कूलर आदि को समय समय पर मिस्त्री को दिखा लेना चाहिए।

* बच्चों के कमरों में सुंदर प्राकृतिक दृश्य यथा समृद्ध हरे-भरे पहाड़, जल विहार तथा महापुरुषों के चित्र लगाएं। नाइट लैंप के रूप में हरे या नीले बल्ब का प्रयोग सुखद रहेगा।

* उत्तम भाग्य तथा पारिवारिक समृद्धि के लिए सुंदर रंगीन पर्दे, दीवार व छतों पर हल्के और मन लुभावने रंगों का प्रयोग करें।

* साल में दो बार घर में हवन जरूर करवाएं। अगर भवन में जल प्रवाह ठीक न हो या पानी की सप्लाई सही दिशा में न हो, पानी की सप्लाई के लिएय आप उत्तर पूर्व दिशा का चुनाव करे और वहाँ ईशान कोण में जमीन के नीचे पानी की टंकी बनवाएं। आप इसी टंकी से घर के सभी हिस्सों में पानी की सप्लाई का प्रबंध करायें।

* घर में गणेशजी की एक से अधिक मूर्ति हो तो कोई फर्क नहीं, परंतु पूजा एक ही गणेशजी की हो।

* प्रसिद्धि के लिए घर के दक्षिण क्षेत्र में लाल रंग का उपयोग करें एवं उसे लाल रंग की वस्तुओं से सजाएं। इससे परिवार में रहने वाले लोगों को खून से संबंधित बीमारियों से निजात मिल सकती है, किंतु चिकित्सीय भावना की उपेक्षा कष्टदायी हो सकती है।

* मुख्य द्वार पर कोई अवरोध (खंबा, कोना, पेड़) आदि हो तो उसके दोष निवारण हेतु बागुआ मिरर लगाएं।

* यदि आप अपना घर दो मंजिल का बनाने की सोच रहे है, तो घर बनवाते समय पूर्व व उत्तर की तरफ भवन की ऊंचाई कम रखें। इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि घर में उत्तर और पूर्व दिशा में ही, दरवाजें व खिड़कियाँ ज्यादा मात्रा में होने चाहिए।

* घर के बाहर या अंदर आशीर्वाद मुद्रा में देवी-देवता की मूर्ति अथवा चित्र लगाएं। ध्यान रहे, उनका मुंह भवन के बाहर की तरफ हो।

* घर के ड्राइंगरूम में मोर, बंदर, शेर, गाय, मृग आदि के चित्र या मूर्ति रूप में किसी एक का जोड़ा रखें जिसका मुंह एक-दूसरे की तरफ हो तथा मुंह घर के अंदर हो, शुभ रहेगा।