कैंसर पीड़ित व्यक्ति द्वारा हल्दी का दान करना शुभ, जानें इससे जुड़े और अन्य टोटके

घर की रसोई में सामान्य तौर पर काम आने वाली हल्दी का स्वास्थ्य के साथ ही आध्यात्मिक महत्व भी माना जाता है। जी हाँ, हर पूजा में हल्दी को जरूर शामिल किया जाता है और इसी के साथ ही कई ज्योतिषीय उपायों में भी हल्दी का सहारा लिया जाता है। खासतौर पर काली हल्दी को सभी तंत्र क्रियाओं की सम्पन्नता के लिए काम में लिया जाता है। आज हम आपको हल्दी के इन उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से हमारे जीवन में आ रही समस्याओं से निवारण पाया जा सकता है। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है, तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार उपर से उतार कर बहते हुये जल में प्रवाहित कर दें।

* कैंसर या पेट की किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए हल्दी का दान करना शुभ है। प्रतिदिन सुबह हल्दी का तिलक कर घर से बाहर निकलने पर वाणी को शक्ति मिलती है।

* हल्दी के पीले रंग को बृहस्पति से जोड़ा जाता है, इसलिए ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत किसी जातक की कुंडली में मौजूद कमजोर बृहस्पति को मजबूती प्रदान करने के लिए हल्दी का प्रयोग किया जाता है। बृहस्पति को मजबूत करने के लिए यह एक रामबाण इलाज माना गया है।

* किसी भी नए कार्य पर निकलने से पहले काली हल्दी का टीका लगाकर निकलें, कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी।

* शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर तथा सिंदूर को साथ रखकर लक्ष्मीजी की तस्वीर के आगे रखें। थोड़ी देर बाद इसे आशीर्वाद स्वरूप मान कर अपने लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे घर में पैसा आना शुरु हो जाएगा।

* यदि आपका व्यवसाय मशीनों से सम्बन्धित है, और आये दिन कोई मॅहगी मशीन आपकी खराब हो जाती है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केशर व गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक बना दें। यह उपाय करने से मशीन जल्दी खराब नहीं होगी।

* अगर घर में रोज गृहक्लेश होता हो तो सिद्ध की हुई काली हल्दी की एक गांठ को काले कपडे में लपेटकर घर के मेन गेट के बाहर टांग दें। घर में तुरंत शांति हो जाएगी और घर को नजर भी नहीं लगेगी।