Holi 2018 : होली तक पाए मन की शांति इन ज्योतिषीय उपायों की मदद से

होली का त्योंहार करीब आ चूका हैं। इस दिन सभी अलग-अलग रंगों में रंगे नजर आते हैं। इस दिन साल की नयी शुरुआत के साथ सभी पुरानी दुश्मनी भुलाकर यह प्रण लेते हैं कि अब इस नए साल में न तो किसी से लड़ाई करंगे और ना गुस्सा करेंगे। कई लोग अपने गुस्से के कारण परेशान रहते हैं क्योंकि उनका मन शांत नहीं रह पाता और वह गुस्सा बन कर बाहर निकलता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जिनको अपनाकर आप अपने मन को और गुस्से को शांत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* मंगलवार को सुबह उठकर गाय को रोटी देने से मन शांत होने लगता है।

* मन शांत करने के लिए किसी मिट्टी के बर्तन में पांच लाल फूल और गेहूं को एक साथ भरकर इसे घर की छत में पूर्व दिशा की ओर ढंक कर रख लें। और अगले मंगलवार को इस पात्र के अंदर के गेहूं को पूरी छत में फैला दें। और इसके अंदर बचे हुए फूलों को किसी मंदिर में जाकर रख दें। इस उपाय से आपका तनाव दूर होगा जिससे मन भी शांत होने लगेगा।

* हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन नारियल खाने से मन की अशांति दूर होती है।

* तांबा, केसर, गेहूं, शहद, लाल फूल, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल पत्थर या लाल मूंगा आदि दान करने से मन में चली रही दुविधा शांत होने लगती है।

* " य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं, स बाह्राभ्यन्तर: शुचि:" इस मंत्र का स्मरण ध्यानपूर्व करें तो शांति अवश्य मिलेगी। इस मंत्र का तात्पर्य है कि भगवान मेरे मन को आप शांत करिए। मुझे हर जगह अपना स्मरण करवाएं। इस मंत्र को आप संध्या के समय 5-7 के बीच कर सकते हैं। मंत्र को करते समय आप उत्तर को मुख करके बैठें। लगातार एक मास तक इस मंत्र का जाप करें तो भगवान आपकों अवश्य शांति देंगे।