हिन्दू धर्म में ज्योतिष का बड़ा महत्व माना जाता है जिसकी मदद से जीवन में आने वाली सभी दुविधाओं को दूर किया जा सकता हैं। इसका एक तरीका है नारियल की मदद लेना। जी हाँ, नारियल का ज्योतिष में बड़ा महत्व माना गया है और हर पूजा में इसे शामिल किया जाता हैं। नारियल की मदद से कुछ ज्योतिषीय उपाय दूर किये जा सकते है जो परेशानियों को दूर कर जीवन में सौभाग्य का आगमन करते हैं। तो आइये जानते है इन नारियल के इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
* कार्य की सफलता हेतु हर बुधवार को एक नारियल अपने सिर के पास रखे और सुबह सभी काम से मुक्त होकर गणेशजी को अर्पित कर दे। ऐसा 1 महीने तक करे और इससे सभी कार्य बनते चले जायेगे।
* विवाद से मुक्ति पाने के लिए विवाद या मुकदमे से मुक्ति पाने के लिए रविवार के दिन एक नारियल ले और पूजा करने के बाद उस नारियल को किसी भी मन्दिर में चढ़ा दे। ऐसा करने से किसी भी विवाद से मुक्ति मिल जाएगी।
* भाग्य चमकाने के लिए भाग्य चमकाने के लिए नारियल का टोटका किया जाता है। इसके लिए बहते हुए पानी में नारियल को बहा दे और बहाते समय अपने इष्ट और अपना नाम बोलते हुए बहा दे। ऐसा करने से सभी परेशानिया दूर होगी और भाग्य भी आपके साथ रहेगा।
* पैसे की तंगी में पैसे की तंगी को दूर करने के लिए माता लक्ष्मी का पूजन हर शुकर्वार को करे और पूजा में नारियल को साथ में रखे और पूजा करने के बाद इस नारियल को अपनी तिजोरी में रखे दे। ऐसा करने से कभी भी पैसे की तंगी नही होगी।
* गृह कलेश को दूर करने के लिए घर में निरंतर क्लेश चल रहा हो तो ऐसे नारियल ले और उसकी पूजा कर उसे तोड़ते हुए उसके पानी को घर के सभी सदस्यों पर छींटे मारे और साथ ही घर पर भी छींटे मारे। ऐसा करने से घर का माहोल खुशनुमा हो जायेगा।