रूप सौन्दर्य के ज्योतिष टिप्स, जो लगाये आपकी सुंदरता में चार चांद

आपको आपने रूप को और भी सुंदर बनाना है तो कुछ वास्तु टिप्स होतें हैं जिनको अपना कर आप अपने रूप को और भी खूबसूरत बना सकतें हैं। साथ अगर आप बहुत जल्दी लोगों के दिलों में एक खूबसूरत मूरत के रूप में बसना चाहते हैं तो कुछ ज्योतिषीय नुस्खों का पालन कीजिये यकीन मानिए आप लोगों के दिलों में ऐसे घर कर जायेंगे जहां से कोई चाहकर भी आपको ना तो निकाल पायेगा और ना ही भूला पायेगा।

*मां लक्ष्मी की पूजा

मां लक्ष्मी की पूजा सौंदर्य का बोधक है शुक्र और यह मां लक्ष्मी का प्रिय भी है इसलिए आप मां लक्ष्मी का आप पूजन शुरू कर दीजिये। कुछ ही दिन में आप पायेंगे कि आप की सूरत भी निखर गई और सीरत भी। शुक्र बीज मंत्र का जाप आप शुक्र बीजमंत्र का जाप करके भी लोगों के दिलों में सुंदर जगह बना सकते हैं।

*कपड़े और दही का दान
आप कपड़ों और दही का दान कीजिये यह आपकी सीरत को निखारने में मदद करेगा इसके किस्मत के दरवाजे भी खुलेंगे। और आप लोंगों के दिलों में आपनी एक सुंदर छवी भी बना पयेंगें।

*हीरा
हीरा केवल एक रत्न नहीं बल्कि यह शुक्र को निखारने में मदद करता है, हीरा आपकी आवाज, आपके रंग और आपकी आंखों में एक नया रंग बिखेरता है। हीरे को सदा अपने पास रखना चाहिए लेकिन जब भी हीरे को धारण करें या अपने पास रखें तो एक बार किसी ज्योतिष या पंडित से जरूर पूछ लें उनकी देख रेख में हीरे को धारण करना चाहिए।

*6 मुखी रूद्राक्ष
भगवान शिव के परमप्रिय 6 मुखी रूद्राक्ष को पहनना शुरू कर दीजिये, यह आपके व्यक्तित्व को निखार देगा और आपको शांती का अनुभव भी कायेगा।
यह कुछ ऐसे वास्तु उपायें हैं जिनको अपना कर आप अपने जीवन को और भी प्रभावशाली और सुंदर बना सकतीं है। फिर भी इन वास्तु उपायों को करने से पहले एक बार किसी अच्छें पंडित से जरूर सलाह करें और ताभी इन उपायों को करें आपका जीवन बहुत ही आंनद से भर देंगें।

*शुक्रवार का व्रत

आप मां लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का व्रत शुरू कर दीजिये, थोड़े ही दिनों में चमत्कारिक असर होगा। शुक्रवार के व्रत में माता लक्ष्मी की पूजा लाल रंग के कपड़ों के साथ और माता को लाल रंग का पुष्प चढ़ाना चाहिए। आपको खुद से महसुस होने लगेगा की आब हमारे जीवन में शुभता का आना प्रारम्भ हो गया है।