पूर्णिमा के दिन करें ये टोटके मिलेगी सफ़लता

पूर्णिमा की रात पूर्ण चन्द्र के दर्शन होते है अर्थात आकाश में पूर्ण उजाला। जैसे अमावस्या पर नकारात्मक शक्ति जाग्रत रहती है उसी तरह पूर्णिमा के दिन सकारात्मक शक्ति अपने चरम पर होती है। यदि इस दिन हम अपने कर्मो से इन सकारात्मक शक्तियों की कृपा पा ले तो हमारा भाग्य बदल जाता है और हम सुख समृधि से जीवन व्यतीत कर सकते है। इस दिन इन शक्तियों को प्रसन्न करने के लिए पूजा में कुछ प्रभावी टोटके और उपाय किये जाते है।

* चंद्रमा और पैसे को लेकर बहुत पुराने अंधविश्वास है। ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा चांदी से बना है, इसलिए जब आपको नया चंद्रमा दिखाई देता है तो, जेब या बटुए में बहुत सारे रूपयों के आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। पूर्णिमा के दिन नई जॉब या नया काम करना शुभ माना जाता है। साथ ही पूराने बिजनेस का समापन भी पूर्णिमा के दिन किया जाना शुभ रहता है।

* प्रत्येक पूर्णिमा के दिन किसी शिव मंदिर में सवा किलो अखण्डित चावल ( बासमती चावल ) लेकर जाएँ फिर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करके अपने दोनों हाथो को मिलाकर उसमें जितना चावल आ सके उतना लेकर शिवलिंग पर चढ़ा दें और बाकी चावल दक्षिणा सहित वही मंदिर में पुजारी या जरूरतमंद को दान में दे दें।

* पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण चांदनी के साथ होता है अत: इस दिन चंद्रमा को रात्रि में खीर का अर्ध्य जरुर दे।

* शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक पूर्णिमा के दिन सुबह-सुबह पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए यदि आप धन की इच्छा रखते हैं तो तो इस दिन सुबह उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी का पूजन करें और लक्ष्मी को घर पर निवास करने के लिए आमंत्रित करें। इससे लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।

* हर पूर्णिमा पर सुबह के समय हल्दी में थोडा पानी डालकर उससे घर के मुख्य दरवाज़े / प्रवेश द्वार पर ॐ और स्वातिक बनाना चाहिए, इससे घर में नेगिटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं होता है।

* प्रत्येक पूर्णिमा पर सुबह के समय घर के मुख्य दरवाज़े पर आम के ताजे पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य ही बांधें, इससे भी घर में शुभता का वातावरण बनता है।