ज्योतिष विद्या के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में हर ग्रह का विशेष महत्व होता हैं। ग्रहों की स्थिति ही व्यक्ति के शुभ-अशुभ समय का निर्धारण करती हैं। इसलिए ग्रहों की स्थिति और प्रभाव को अनुकूल बनाए रखने के लिए कई उपाय किये जाने चाहिए। खासतौर पर गुरु ग्रह अर्थात बृहस्पति को सबसे प्रभावशाली माना जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे साधारण उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप गुरु ग्रह की स्थिति को अपने अनुकूल बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
* गुरु ग्रह के दोष कम करने के लिए गुरुवार का व्रत रखें, जिसमें पीले वस्त्र पहनें व बिना नमक का भोजन करें। भोजन में पीले रंग की चीजें जैसे बेसन के लड्डू, आम आदि शामिल करें।
* गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या फोटो को पीले वस्त्र पर विराजित करें। इसके बाद पंचोपचार से पूजा करें। पूजन में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल व भोग में पीले पकवान या फल अर्पित करें और सच्चे मन से प्रभु की आरती करें।
* गुरु मंत्र का जप करें। मंत्र- 'ॐ बृं बृहस्पते नम:'। मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।
* गुरु से जुड़ी पीली वस्तुओं का दान करें। पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम (फल), केला आदि।
* शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।