काले तिल के उपाय दूर करेंगे दुर्भाग्य

शास्त्रों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व हैं क्योंकि इसमें हमारे जीवन से जुडी हर परेशानी का हल मिल जाता हैं। यहाँ तक की शास्त्रों मे यह भी बताया गया है कि किस तरह से अपने जीवन में आने वाले दुर्भाग्य को दूर किया जा सकता हैं जो कि हर व्यक्ति जानना चाहत हैं। दुर्भाग्य को दूर करने में काले तिल की मदद ली जाती हैं। इसलिए आज हम आपको शास्त्रों में उल्लेखित काले तिल के वे उपाय बताने जा रहे हैं जो दुर्भाग्य को दूर करें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।

* काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।

* हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

* कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।

* हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

* हर रोज शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे शनि के दोष शांत होते हैं। पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं।