सावन के ये चमत्कारी उपाय भर देंगे आपके जीवन में खुशियाँ

सावन का महीना सभी चिंताओं को भूलकर भगवान शिव की भक्ति में लगने का होता हैं। भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ती के लिए जाने जाते हैं इसलिए उन्हें देवों के देव महादेव के नाम से जाना जाता हैं। सावन के अब कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में भगवान शिव को आसानी से प्रसन्न करने का यह अच्छा मौका हैं। आप भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होगी और चिंता से मुक्ति मिलेगी। इसलिए आज हम आपको सावन के कुछ चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे।

* सावन में भगवान नीलकंठ का रुद्राभिषेक बहुत ही पुण्य दायक माना गया है। जो जातक सावन में भगवान भोलेनाथ का पूर्ण विधि विधान से बन्धु बांधवों के साथ रुद्राभिषेक करते है उनके ऊपर भगवान शिव और माता पार्वती की असीम कृपा बनी रहती है। जातक के परिवार के सभी सदस्य प्रेम पूर्वक, निरोगी रहते हुए दीर्घ आयु को प्राप्त होते है। उन्हें सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

* सावन में प्रतिदिन प्रात: पंचामृत (गंगाजल, दूध, शहद, दही और घी) से भगवान शिव का अभिषेक करने से जातक की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाती है।

* सावन में 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । लेकिन ध्यान रहे कि चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, अमावस्या, संक्रांति और सोमवार को बिल्वपत्र नहीं तोड़ा जाता है अत: इन तिथियों से एक दिन पहले ही तोड़ा हुआ बिल्वपत्र चढ़ाएं।

* सावन में प्रतिदिन शिवलिंग पर बेल पत्र और शमी पत्र चडाने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते है, जातक की सभी आकस्मिक आपदाओं से रक्षा होती है।

* सावन में प्रतिदिन शिवलिंग पर साबुत अक्षत (चावल) चढाने से स्थाई धन लाभ होता है।

* पूजा करते समय कोई भी शिव मन्त्र का जाप अवश्य ही करते रहे। भगवान शिव की उपासना के बाद उनकी कपूर से आराधना अवश्य ही करनी चाहिए।