बनना चाहते हैं रातोंरात अमीर, इन 5 पौधों की जड़ खोलेगी आपकी किस्मत

सभी आपने इस जीवन में भौतिक और सांसारिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं और चाहत होती हैं कि वे बहुत अमीर बने एवं पैसे की कोई कमी ना हो। ऐसे में इंसान की मेहनत ही उसका सबसे बड़ा साथी होती हैं जो उसे सफलता के नए आयाम दिला सकती हैं। हांलाकि ज्योतिष में कई पौधों की जड़ों के उपाय बताए गए हैं जो आपकी किस्मत चमकाने का काम कर सकते हैं और आपको रातोंरात अमीर बना सकते है। कहते हैं कि जड़ उसी पौधे की होना चाहिए जो कि सूख चुका हो या जिसका अब उपयोग नहीं किया जाता हो। तो आइये जानते हैं उन पौधों के बारे में।

शंखपुष्पी की जड़

शंखपुष्पी की जड़ रवि-पुष्य नक्षत्र में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रख कर घर की तिरोरी में रख लें। यह धन और समृद्धि दायक है।

हत्था जोड़ी

हत्था जोड़ी सिद्ध करने के बाद इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में किसी सुरक्षित स्थान में अथवा तिजोरी में रख दिया जाता है। इससे आय में वृद्धि होती है और सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है।

बहेड़ा की जड़

पुष्य नक्षत्र में बहेड़ा वृक्ष की जड़ तथा उसका एक पत्ता लाकर पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। इस प्रयोग से घर में कभी भी दरिद्रता नहीं रहेगी।

काले धतूरे की जड़

इसकी जड़ को रविवार, मंगलवार या किसी भी शुभ नक्षत्र में घर में लाकर रखने से घर में ऊपरी हवा का असर नहीं होता, सुख -चैन बना रहता है तथा धन की वृद्धि होती है।

मदार की जड़

रविपुष्प नक्षत्र में लाई गई मदार की जड़ को दाहिने हाथ में धारण करने से आर्थिक समृधि में वृद्धि होती हैं।