धनवान बनाएंगे आपको चांदी की डिब्बी के ये 2 उपाय

हर किसी की धनवान बनने की चाहत होती हैं ताकि वह अपनी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए सभी भौतिक सुविधाओं का भी आनंद ले सकें। इसके लिए मेहनत भी बहुत जरूरी हैं औरर साथ ही किस्मत भी। इसलिए आज हम आपके लिए ज्योतिष में बताए चांदी की डिब्बी के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में धन समृद्धि बढ़ाने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं चांदी की डिब्बी के इन उपायों के बारे में।

चांदी की डिब्बी में जड़

अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें। जीवन में कभी असफलता नहीं आयेगी, नवग्रह शांत रहेंगे सुख सम्प की बढ़ोरी होगी। धन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों में यह टोटका अनुभूत सिद्ध प्रयोग है।

चांदी की डिब्बी में जल

चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखें। पानी के सूख जाने पर दोबारा भर लें। चतुर्थ में राहु हो तो डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर भूमि में दबाएं। सप्तम में राहु हो तो डिब्बी में नदी का जल भरकर उसमें चांदी का एक टुकड़ा डालकर घर में रखें। तिजोरी में रखने वाली डिब्बी से धनलाभ होगा। इसे चंद्र और शनि की युति अर्थात विषयोग से भी राहत मिलेगी।