फाल्गुन का महीना चल रहा हैं और महाशिवरात्रि का पर्व निकल चुका हैं। अब आने वाले दिनों में 23 फरवरी को अमावस्या है जो कि साल की अंतिम अमावस्या हैं। इस दिन किए गए उपाय जीवन में हर काम में सफलता दिलाते हैं। इसलिए आज हम आपको फाल्गुन अमावस्या पर किए जाने वाले उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर में धन, संपन्नता, सुख-समृद्धि और बरकत लेकर आएंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में। पहला उपाय
23 फरवरी के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें। साथ ही दीये में थोड़ी-सी केसर भी डाल दें। यह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का आसान उपाय है।दूसरा उपाय
कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अगर फाल्गुन अमावस्या की रात ये उपाय करें तो निश्चित ही उसे रोजगार प्राप्त होगा। इसके लिए 1 नींबू को साफ करके सुबह से ही अपने घर के मंदिर में रख दें। फिर रात के समय इसे 7 बार बेरोजगार व्यक्ति के सिर से उतार लें और 4 बराबर भागों में काट लें। फिर एक चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में इसको फेंक दें और पीछे मुड़कर ना देखें। निश्चित ही इस उपाय से बेरोजगार व्यक्ति को लाभ की संभावना बनेगी।