शास्त्र के अनुसार मानव का सिर से लेकर पांव उसके भविष्य को बताता है I शरीर के हर अंग से उसके भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे मे पता लगाया जा सकता है I ऐसे में आपके दांत भी आपके बारे में बहुत कुछ बताते है किसी के दांत बाहर होते है तो किसी के टेड़े होते है, तो किसी के दांतों मे गैप होता है I आज हम यहाँ यही जानेगे की दांतों के बीच गैप होने वाले पुरुष और महिला कैसे होते है I तो आइये जानते है इनके बारे मे .........
1. दांतों के बीच वाली जगह का खाली होना बुद्धिमत्ता की निशानी माना जाता है I ऐसे लोग सदेव अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते रहते है I
2. इन लोगो मे कमाल की ऊर्जा होती है और ये जीवन मे बहुत बड़ी सफलता हासिल करते है I
3. ऐसे लोग हमेशा खुश रहना जानते है और कोई भी परेशानी मे घबराते नहीं है I
4. ऐसे लोग अपनी बात कहने मे हिचकिचाते नहीं है और ये सदेव खुले विचार वाले होते है I
5. ये लोग खाने पीने के शौकीन होते है और किसी के साथ भी खाने पीने के मामले मे शर्माते नहीं है I
6. इन लोगों को आर्थिक मामलों मे बहुत ही समझदार माना गया है I यह अच्छे से जानते है की पेसो को कहा खर्च करना है I इसी वजह से इनके पास पेसो की कमी नही होती है I
7. ऐसे लोग बहुत ही बातूनी होते है I ये सुबह से लेकर शाम तक आराम से बोल सकते है I