पीपल के पत्ते से जुड़े टोटके जो जगा सकतें है आपका सोया भाग्य

हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को जीवन में पीपल का पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए। पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार संकट नहीं रहता है। पीपल का पौधा लगाने के बाद उसे रविवार को छोड़कर नियमित रूप से जल भी अवश्य ही अर्पित करना चाहिए। जैसे-जैसे यह वृक्ष बढ़ेगा आपके घर में सुख-समृद्धि भी बढ़ती जाएगी। पीपल का पेड़ लगाने के बाद बड़े होने तक इसका पूरा ध्यान भी अवश्य ही रखना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि पीपल को आप अपने घर से दूर लगाएं, घर पर पीपल की छाया भी नहीं पड़नी चाहिए। यहां जानिए भाग्य का साथ दिलाने वाले पीपल के उपाय।

* ज्योतिष में बताया गया है कि पीपल का पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति की कुंडली के सभी गृह दोष शांत हो जाते हैं। जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा, आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी।

* यदि कोई व्यक्ति किसी पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है और नियमित रूप से उस शिवलिंग का पूजन करता है तो सभी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। इस उपाय से बुरा समय दूर हो सकता है।

* शनिवार के दिन किसी मंदिर में जाएं जहाँ पर पीपल लगा हो वहां पर शिवलिंग पर तिल मिश्रित जल चढ़ाएं और पीपल पर जल में दूध और काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं।

* जिन लोगों की कुंडली में शनि दोषयुक्त हो, अथवा शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभावों से जूझ रहा हो, उसे शनिवार के दिन सुबह सूर्योदय के समय पीपल पर जल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा करनी चाहिए। ऐसा करने से तुरंत ही आराम मिलता है।

* पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीस का पाठ करें, इस उपाय से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।

* शनिवार के दिन शाम को प्रदोष काल में पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से पितर खुश होते हैं उनका आशीर्वाद मिलता हैं। पितृ दोष दूर होता है, कुंडली के ग्रहो के अशुभ फल दूर होते है, पितरो के प्रसन्न होने से घर में सुख - समृद्धि और हर्ष का वातावरण होता है।