जीवन को संकटों से मुक्त करातें है उड़द दाल के ये टोटके

कुछ उपयोगी टोटके छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर उनकी विधिवत् जानकारी के अभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। कोई भी उपाय या टोटका आपके जीवन की परेशानियों को कम कर सकता है। हालांकि इनका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं होता, फिर भी लोगों के बीच इनकी मान्यता प्राचीनकाल से ही है। चने, मसूर और उड़द की दाल के ज्योतिष शास्त्र में कई उपयोगी उपाय बताए गए हैं। आप भी इन उपायों को आजमाकर जीवन के हर तरह के संकट से मुक्ति पाकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं उड़द की दाल के सरल उपाय। इन उपायों को करके आप अपने जीवन के संकटों से मुक्त हो जाएंगे।

* शत्रु शमन के लिए :

साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाएगा।

* दुर्भाग्य दूर करने हेतु :

शनिवार को सायंकाल उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल वृक्ष के नीचे 21 दिन तक नित्य रखें, ध्यान रहे की वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।

* धन समृद्ध के लिए उपाय :

शनि अमावस्या या शनि जयंति पर उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बनाएं। शाम को सूर्यास्त के समय इन पर दही और सिंदूर लगाएं। अब इन्हें किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर पीपल को प्रणाम करें। पीछे मुड़कर देखे बिना घर वापस लौट आएं। रास्ते में किसी से बात भी न करें।

* शनिदोष दूर करने के लिए :

शनि दृष्टि दोष दूर करने के लिए उड़द की दाल के 4 बड़े दाने शनिवार को प्रात: सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं। ऐसा सात शनिवार तक करेंगे तो शनिदोष दूर हो जाएगा। उड़द का दान करने से भी शनिदोष कम होता है। किसी भिखारी को उड़द की कचोरी खिलाने से भी काम बनता है। किसी सफाईकर्मी को उड़द का दान कर सकते हैं।

* नए काम की सफलता के लिए :

आप कोई उद्योग कर रहे हैं और नया शुरू करना चाहते हैं तो पुराने कारखाने से लोहे की कोई वस्तु लेकर नए कारखाने में रख दें। जिस जगह इसे रखें वहां स्वास्तिक बनाएं और उड़द रख दें। इसके ऊपर उस वस्तु को रख दें। ऐसा करने से आपको नए काम में सफलता मिलेगी।

* गरीबी दूर करने के लिए :

शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।