सब्जियों में डाला जाने वाला लहसुन स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि इसकी वजह से कभी भी पैसो की कमी नहीं हो पाती है। जी हाँ यह पढ़कर आप चौंक जायेंगे लेकिन ये सही है की लहसुन आपके जीवन में पैसो की बारिश करवा सकता है। लहसुन को सभी सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला ही मानते है लेकिन इसके असरकारक उपाय अपनाकर आपको कभी भी पैसो की तंगी नहीं हो पाती है। आज हम आपको लहसुन के उन उपायों कर जिससे पेसो की कमी को दूर किया जा सकता है तो आइये जानते है इस बारे में...
# वास्तु के अनुसार लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है वही इसको जेब में रखने से कभी भी किसी भी चीज़ की कमी नहीं हो पाती है और इसके साथ पैसो की कमी नहीं हो पाती है।
# किसी व्यक्ति को नींद नहीं आती है तो उसके तकिये के नीचे लहसुन को रख दे इससे उसे नींद आ जाएगी और साथ ही उसे किसी भी तरह की बेचेनी नहीं होगी।
# जब कोई व्यक्ति किसी विवाद में लम्बे समय से चल रहा है तो उसे घर के बाहर निकलने से पहले लहसुन को अपनी जेब में रखना अच्छा होता है क्योकि जेब में रखा गया लहसुन विवाद से जल्दी ही निपटा देता है।
# बुरे सपने आने की शिकायत सभी को रहती है ऐसे में उन्हें रात में सोते समय लहसुन को गद्दे के नीचे रख ले जिसकी वजह से बुरे सपने आने बंद हो जायेंगे।
# लहसुन का दान करना भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। किसी कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए लहसुन का दान करे निश्चित ही वह कार्य सफल हो जायेगा।