एक रूमाल कि मदद से आप दूर कर सकतें है जीवन कि परेशानियाँ, जाने

व्यक्ति की जिंदगी में मुसीबतों और संकटों का खेल चलता ही रहता हैं। कभी ऐसा समय भी आता है जब विपदाएँ व्यक्ति को चारों ओर से घेरे रहती हैं। ऐसे समय में उन मुश्किलों का सामना करना इतना आसान नहीं होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जुखाम के समय आपकी नाक का साथ देने वाला रूमाल, ऐसे समय में इन परिस्थितियों में भी साथ देता हैं। जी हाँ, रूमाल से जुड़े ऐसे कई टोटके हैं जिनकी मदद से आने वाली इन समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं रूमाल से जुड़े इन टोटकों के बारे में।

* बड़ी सफलता के लिए : अगर आप अपने आपको सफलता से कोसों दूर पा रहे हैं। तो उसके लिए आपको अपने रुमाल को प्रयोग करने की विधि में अंतर लाना होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार आप जब भी रुमाल अपनी जेब में रखें, तो उसके 4 या 6 फोल्ड करके ही रखें। इससे आपको जीवन में सकारात्मकता के साथ बड़ी सफलता भी मिलने लगेंगी।

* नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाएं : ध्यान रखें कि कभी भी किसी दूसरे के रुमाल का प्रयोग ना करें। और ना हीं दूसरे को अपना रुमाल दें। रुमाल का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए। और आप का रुमाल हमेशा साफ – सुथरा होना चाहिए। नहीं तो इससे जीवन में नकारात्मकता घर कर जाएगी। जिससे निकल पाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए नकारात्मक ऊर्जा को खुद से दूर रखने के लिए साफ सुथरे हल्के रंग के रुमाल का हीं प्रयोग करें।

* निःसंतान : अगर आप निःसंतान हैं या व्यवसाय में निरंतर हानि का सामना कर रहे हैं तो आपको अपने पास एक पीला वस्त्र अवश्य रखना चाहिए, वह कोई रुमाल भी हो सकता है या कोई अन्य कपड़ा।

* नौकरी में प्रमोशन : जो लोग नौकरी लगने का इंतजार कर रहे हैं या नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं उन्हें अतिथियों को भोजन परोसने से पूर्व उनके हाथ-पांव धुलवाने चाहिए। उसके बाद उन्हें पूर्व दिशा की ओर मुख कर बैठाएं और पेटभर भोजन करवाएं। ध्यान रखें कि खाने में तीन सब्जियां और दही अवश्य हों। जाते समय उन्हें वस्त्र भेंट करें, अगर सामर्थ्य ना हो तो उन्हें जाते समय रुमाल देकर भी विदा कर सकते हैं।

* अन्य : आपको कभी अपने रुमाल पर पेंसिल या पेन से लिखना नहीं चाहिए, ऐसा करने से आपकी एकाग्रता में कमी आती है। कभी किसी का रुमाल प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही किसी को अपना रुमाल प्रयोग करने के लिए देना चाहिए।