लम्बे समय से अटका हुआ हैं आपका धन, निकलवाने के लिए आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय

अक्सर देखा जाता हैं कि कई बार जरूरत के दौरान किसी को धन उधार देने और वह वापस ना आने या सैलेरी अटकने से परेशानी होती हैं। इससे व्यक्ति को आर्थिक नुकसान तो होता ही हैं लेकिन इसी के साथ ही मानसिक तनाव भी पैदा होता हैं। ऐसे में कई मिन्नतें करने के बाद भी उसका धन नहीं मिल पाता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जो आपका फंसा हुआ धन दिलाने में आपकी मदद कर सकें। तो आइये जानते हैं उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

- यदि आपका धन किसी के पास फंस गया है और वह उसे वापस नहीं कर रहा तो आप रोज सुबह नहाने के पश्चात एक ताम्बे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालकर सूर्यदेव को जल अर्पण करके उनसे अपने पैसे वापसी के लिए प्रार्थना करें। इसके साथ ही ओम आदित्याय नमः की नित्य एक माला का जाप करें।

- 2 राजा कौड़ी (यह किसी भी पूजा की दुकान पर मिल जाएगी) उस व्यक्ति के घर के सामने डाल दें जिसको आपने धन दिया है। इस टोटके से वह आपको आपके पैसे वापस कर देगा। यह फंसा हुआ धन पाने का आसान उपाय है।

- 11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।

- शनिवार को दक्षिण दिशा की ओर मुँह कर हनुमान जी की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीया जलाएँ। उस दीये पर सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर डालें। अब तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। फिर हनुमान जी से रुका हुआ धन पाने की प्रार्थना करें। अब दीपक में से 2 चम्मच तेल निकालें और उसका काजल बनाएं। अब किसी मुलायम वस्त्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने धन दिया है। अब इस कपड़े की बत्ती बनाएं। अब आटे के दीपक में तिल का तेल डाल कर इस बत्ती को पुनः हनुमान जी के सामने जलाएँ और दोबारा 5 बार बजरंग बाण का पाठ करें। फंसा हुआ धन आपको वापस मिल जाएगा।

- कपूर जलाकर काजल बनाएँ, किसी भी शुक्रवार को भोजपत्र पर उधार लेने वाले व्यक्ति का नाम काजल से लिखें। तदुपरान्त उससे मिलें तथा उसके कंधे अथवा पीठ पर 7 बार थपकियाँ देते हुए अपना पैसा वापस करने के लिए विनम्रतापूर्वक कहें। तत्पश्चात घर वापस आकार उक्त भोजपत्र को किसी वजनी पत्थर से अपनी तिजोरी में दबाकर रख दें। क्रमशः आपके पैसे लौटने शुरू हो जाएंगे।