Chaitra Navratri Festival 2018 : मां दुर्गा की मिलती है विशेष कृपा, जब मिलते हैं ये शुभ संकेत नवरात्री में

माता रानी के भक्तों की भक्ति करने की घडी अब नजदीक आने वाली है जिसका माता के भक्तों को हर छ: महीने में बेसब्री से इंतजार रहता है की कब हमें अपनी माता की विधिवत पूजा करने का अवसर प्राप्त होगा। माता को अपने घर में स्थापित करने का इंतजार हमेशा भक्तों मे बना रहता है। सभी जान लें कि 18 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होनें वाले हैं। जो कि 25 मार्च को रामनवमी तक रहेगें। साल में दो बार नवरात्रि आते हैं।

# पहला चैत्र मास में नवरात्रि जबकी दूसरा शारदीय नवरात्रि। दोनों ही नवरात्रों में देवी मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में अगर आप किसी मनोकामना के साथ माता की विधिवत पूजा-पाठ करते हैं तो मां दुर्गा आपको कुछ ऐसे संकेत देती हैं जिससे आसानी से ये जाना जा सकता है कि माता की कृपा आप पर हुई है या नही। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही संकेतों को।

# नवरात्रि के अवसर पर अगर सुबह सुबह नारियल या कमल का फूल दिखाई दे जाएं तो इसका मतलब होता है कि आप पर माता दुर्गा की कृपा होने वाली है।

# नवरात्रि में अगर आपको रास्तें कहीं जाते हुए सोलह श्रृंगार में कोई महिला दिखाई दे जाए तो ये जान लेना चाहिए की आपकी सारी परेशानियों का अन्त होने वाला है। और आने वाले दिनों में आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है।

#नवरात्रि मे अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो इसका मतलब है कि माता आपकी पूजा से प्रसन्न है और बहुत जल्द आपका धर धन-संपदा से भरने वाला है।

# नवरात्रि के दिनों में आपकों मंदिर से निकलते ही गाय के दर्शन हो जाए तो जान लिजिए की जल्द ही आपकी सारी मनोकामनांए पूरी होनी वाली है।