आपके जीवन की हर परेशानियों को दूर करने की ताकत रखतें है हींग के ये टोटके

भारत के हर रसोईघर में हींग प्राचीनकाल से ही काम में ली जा रही हैं। हींग खाने का जायका बढाने और रोगों को दूर करने में बहुत सहायक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग हमारे शारिरीक रोगों को दूर करने के साथ हमें जीवन में जुडी मानसिक समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में सहायक हैं। जी हाँ, हींग के कई चमत्कारी उपाय हैं जो हमारे जीवन की परेशानियों को दूर कर खुशियाँ लेकर आती हैं। तो आइये जानते हैं हींग के चमत्कारी उपायों के बारे में।

* बिगड़े काम बनाये : कई बार बनते बनते काम बिगड़ जाता है। ऐसे में नकारात्मक शक्ति घर में हो सकती है। ऐसे में 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और इनकी छोटी छोटी गोलिया बना ले, २-4 गोली सुबह शाम जलाने से घर से कैसी भी नेगेटिव शक्ति बाहर निकल जायेगी।

* कर्ज मुक्ति के लिए : रोजाना अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हींग मिलाएं। इसके घुल जाने पर इस पानी से स्नान करें। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि थोड़े से पानी में हींग घोलकर इसे अपने नहाने के पानी में मिला लें और इससे स्नान करें। इस प्रयोग को लगातार 21 या 41 दिनों तक करें। ऐसा करने से आपको सभी प्रकार के कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

* सफलता के लिए : किसी भी नए कम शुरू करने से पहले या किसी इंटरव्यू में जाने से पहले इस काम को करने से सभी सफल होता है। इसके लिए आपको घर से निकलने से पहले हाथ में चुटकी भर हींग लें। फिर मुख्य द्वार पे पहुंचते ही अपने माथे के ऊपर से तीन बार घुमाकर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें। अब बिना पीछे देखे आगे बढ़ जाएं, आपका काम हर हाल में बनेगा।

* नजर दोषों तथा भूत-प्रेत बाधा से मुक्त करने में : पुराने जमाने में बच्चों के गले में काले कपड़े में हींग बांधकर रखा जाता था। मान्यता है कि हींग की खुशबू भूत-प्रेतों को बर्दाशत नहीं होती। क्योंकि बच्चे भोले होने के कारण आसानी से प्रेत बाधा के शिकार हो जाते हैं, इसलिए गले में इस पोटली के होने से नजर दोषों तथा भूत-प्रेतों आदि से बचे रहते हैं।

* तांत्रिक प्रभावों से निकलने के लिए : अगर कोई व्यक्ति बेवजह बीमार रहने लगे, अलग-थलग या चिड़चिड़ा रहने लगे और आपको उसपर तांतत्रिक प्रयोगों का शक हो तो उसे इससे निकलने का यह आसान तरीका आजमा सकते हैं। उस व्यक्ति को हींग मिले पानी से कुल्ला कराएं। नियमित रूप से 11 दिनों तक इसे करने से कुछ ही समय में व्यक्ति ठीक हो जाएगा।