मेष राशिफल 9 मार्च: आज मुंह से कोई कड़वी बात नहीं निकालें

आज का दिन बहुत शुभ जाने वाला है। किसी दावत में भी भाग लेने का अवसर मिल सकता है। घर-परिवार के कई मित्रों से मिलना होगा। व्यावसायिक मामलों में थोड़ी बहुत अड़चन रहेगी। आपके रुके हुए काम अभी उसी स्थिति में रहेंगे परन्तु फिर भी बात आगे बढ़ेगी। आप सभी का साथ लेकर सामूहिक भावना से काम करें तो अधिक सफलता मिलेगी। कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है। संतान का कामकाज आज अच्छा रहेगा, उनको अधिक लाभ होगा। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। मित्रों का ज्यादा सहयोग मिलेगा। नौकरी व व्यवसाय दोनों में अच्छा समय रहेगा। सर्दी से बचाव करके चलें, खांसी-जुकाम जैसी समस्या हो सकती है। आज मुंह से कोई कड़वी बात नहीं निकालें।

Holi 2020 : जीवन की हर परेशानी को दूर करेंगे होली के ये उपाय
Holi 2020 : ग्रहों की शुभता के अनुसार करें रंगों का चुनाव