मेष राशिफल 9 फरवरी: आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा

आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा। कहीं से भी, कैसा भी पैसा स्वीकार कर लेंगे। सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी परन्तु आर्थिक परिस्थितियां यथावत बनी रहेंगी। एक तरफ ऋण के पुनर्भुगतान का दबाव रहेगा दूसरी तरफ हाथ में आए हुए धन को लेकर भी चिंता रहेगी और प्रयोग में नहीं ले पाएंगे। घर-परिवार के मामलों में शांति आएगी और प्रगति होगी। कई लोग आपस में मिल बैठ कर समाधान निकालने की चेष्टा करेंगे। किसी विवाद में आपसी समझौता होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों को ही झुकना पड़ेगा। जिन लोगों से आप उम्मीद लगाए बैठे हैं उनसे काम नहीं बनेगा और आपको नीचा देखना पड़ सकता है। कानूनी विवाद के मामलों में आपको बहुत सावधानी के साथ चलना चाहिए। छोटी यात्राएं तात्कालिक लाभ दे सकती हैं।