किसी महत्वपूर्ण निर्णय को आज ही कर डालें। काम-काज की पद्धति में सुधार हो रहा है और आपको नीति-रीति में बदलाव करने की जरूरत है। पिता की तरफ से आज बहुत सहयोग मिलेगा। नौकरी करते हैं तो बॉस का सहयोग मिलेगा। साझेदारी के मामले में दिन अच्छा जाएगा क्योंकि आपके पार्टनर बड़ा अच्छा काम करेंगे। व्यावसायिक विवाद में आप विजयी होंगे। आज ना केवल सम्मान बढ़ेगा बल्कि आर्थिक लाभ होगा। संधि वात या अन्य वात परेशान कर सकते हैं। केतु का भ्रमण आपके अनुकूल नहीं है वे घर में कलह बढ़ाएंगे ही। गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम