कुंभ राशिफल 4 मार्च: नौकरी करते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहें

घर-परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। किसी बड़ी दावत में शिरकत करेंगे। मित्र व रिश्तेदारों से मिलना होगा। रिश्तेदारियों में व्यस्तता के बावजूद भी अपना दैनिक काम-काज नहीं छोड़ेंगे और व्यावसायिक रूप से भी दिन सफल जाएगा। व्यक्तिगत संबंधों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। बात आगे बढ़ेगी और अन्य लोग भी उसमें सहयोग करेंगे। व्यावसायिक कार्यों से किसी की मदद से कोई अच्छा सौदा हाथ लग सकता है। शायद आज बात पूरी नहीं हो। यदि आप नौकरी करते हैं तो थोड़ा सा सावधानी बरतें। सूर्य और राहु के कारण निर्णय में कोई गलती आ सकती है। विरोधी आज परास्त होंगे। आप अनजाने में ही उनके विरुद्ध कार्यवाही कर बैठेंगे।

आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें

राशिनुसार जानें लक्ष्मी मंत्र, हर सकंट का होगा अंत

भूमि चयन के दौरान वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा पछताना

हथेली में स्थित जीवन रेखा बताती है बहुत कुछ, जानें इस तरह