समय अनुकूल है पर आपके मन में कोई अज्ञात भय बना रहेगा। घर-परिवार में बैठकर दो बातें हो सकती हैं परन्तु कड़वाहट बनी रहेगी और एकदम अनुकूल परिणाम नहीं आएंगे। सार्वजनिक महत्व के काम में आप आगे बढ़ेंगे। आपकी यश प्रशंसा हो सकती है परन्तु किसी महत्वपूर्ण काम में आप गलतियां भी छोड़ेंगे। नौकरी करते हैं तो अपने काम-काज की जवाबदेही रहेगी। तेज गति के काम में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जितना चाहेंगे, उतना कार्य सम्पादन करेंगे बाकी अन्य पर छोड़ देंगे। किसी खास काम में प्रगति होगी परन्तु आर्थिक लाभ के लिए कोशिश बहुत ज्यादा करनी होगी। भूमि-भवन के मामलों में कोई चर्चा हो सकती है, वाहन संबंधी भी कोई चर्चा हो सकती है। पाचन तंत्र के विकार परेशान कर सकते हैं।
Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम में लगाएं ये 5 तस्वीरें इन आसान उपायों से जीवन में आएगा सौभाग्य, होगी धन की वर्षा गणपति जी को समर्पित है बुधवार का दिन, इन 5 उपायों से करें उन्हें प्रसन्न