पिता की पक्ष की तरफ से भारी चिंताएं रहेंगी। अन्य लोगों के षडय़ंत्र से आप परेशान रहेंगे। मानसिक परेशानियां बढ़ेंगी और दूसरे लोग ही इसका कारण बनेंगे। आज बाहर की यात्रा बिल्कुल भी नहीं करें परन्तु स्थानीय यात्राओं में सावधानी बरतें। पद-प्रतिष्ठा को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहेंगे। काम का भार अत्यधिक है। अन्य लोगों का सहयोग लेना ही पड़ेगा। कोई काम पूरा होगा, कोई नहीं होगा। इस समय अपने सहायकों से बहुत ज्यादा अपेक्षा करने लगेंगे। दिनभर की कारगुजारी के बाद भी शाम को मन में शांति नहीं रहेगी। देर रात की टेलीफोन वार्ताएं व्यापार में सफलताएं लाएंगी। दूसरे शहरों में आपका काम बढ़ेगा या नए संबंधी बनेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों पर थोड़ा सा ध्यान दें, स्थितियां एकदम अनुकूल नहीं चल रहीं। रक्त विकार या पाचन तंत्र के विकार परेशान करेंगे।
फाल्गुनी अमावस्या : इन 5 कार्यों से मिलेगी हर संकट से मुक्ति जीवन की कई परेशानियों का नाश करती है फिटकरी, जानें इसके उपाय शनिवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमकेगा आपका भाग्य