दिन अच्छा है। छोटी-मोटी कई चिंताएं मन मेें चलती रहेंगी। धन लाभ में कुछ रुकावट नजर आ रही है यद्यपि लाभ होता ही रहेगा। शत्रुओं के विरुद्ध आप सक्रिय हो जाएंगे वे आपको नुकसान पहुचांने की चेष्टा कर रहे हैं आर्थिक लाभ को लेकर जो गणित आपके मन में चल रही है वह सफल होती हुई नजर आ रही है। साथी से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे, वे आपकी बहुत चिंता करेंगे। आपके नाम से कोई साझेदारी है तो सफल हो सकती है। आपकी दैनिक आय बढ़ेेगी। पिता-माता को लेकर चिंता रहेगी। भाई-बहिनों के लिए समय बहुत अच्छा चल रहा है, वे आपसे दूर रहेंगे परंतु संबंध बने रहेंगे। ऋण के लेन-देन में आज सुविधा रहेगी। रविवार के इन उपायों से मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद रामायण का यह अनजान सत्य आप शायद ही जानते होंगे, दर्शाता हैं लक्ष्मणजी की भक्ति आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय