व्यावसायिक कार्यों में समय आपके अनुकूल है। शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेंगे। आपको भरपूर समर्थन मिलेगा। आपसे वरिष्ठ लोग आपकी पैरवी करेंगे। सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यालय और घर दोनों में साज-सज्जा पर ध्यान देंगे। भागीदारी के मामलों में लाभ होगा। विस्तार योजनाओं पर कुछ ज्यादा ध्यान देंगे। काम का भार अचानक बहुत बढ़ जाएगा। चन्द्रमा आज अनुकूल तो हैं परन्तु थोड़ी सी घबराहट मन में रहेगी, तुरन्त कोई समाधान नहीं निकलेगा। व्यवसाय के किसी नए पहलु पर चर्चा हो सकती है जो अभी तक आपके लिए अंजान है। यात्रा एकदम स्थगित कर दें, यात्रा के उद्देश्य सफल नहीं होंगे। आज दावत मिलने का अवसर है।
महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें विशेष शिवलिंग की पूजा
महाशिवरात्रि 2020 : राशि अनुसार करें शिव का पूजन, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें शिव का रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि के ये 6 रहस्य शायद ही जानते होंगे आप, आइये जानें