आज समय लाभ का बना हुआ है। अचानक धन प्राप्ति हो जाएगी। लाभ औसत से अधिक होगा। साझेदारी के काम में कोई नई गति आएगी। किसी नए प्रस्ताव पर चर्चा कर सकते हैं। यदि साझेदारी में यह बातें ना होतीं तो साथी के साथ भी किसी नई नीति या योजना पर काम कर सकते हैं। अविवाहित हैं तो प्रेम प्रीति में समय गुजरेगा। यह अत्यधिक व्यस्त समय है जिसमें आपको कई काम एक साथ करने पड़ेंगे। शनि बहुत ही अनुकूल रहेंगे और आपको विजेता बनाएंगे। घर के सुख-साधनों में बढ़ोत्तरी होगी। माता-पिता से थोड़ी सी चिंता रहेगी। महाभारत में बना 8 और 18 अंक का रहस्य, जानें इसके बारे में
कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
फूलों से आएगी घर में खुशहाली, जानें इसके वास्तु नियम
जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान