आज का दिन प्रात: से ही शानदार जाएगा। आपके पुराने बकाया काम निबटेंगे। आर्थिक लाभ अच्छा होगा। साझेदारी के मामले में प्रभाव बढ़ेगा और भाई-बहिनों से ना चहते हुए भी सहयोग मिलेगा। राशि से नवम शनि आपके प्रतिद्वंद्वियों को मात देना चाहते हैं। आप चुपचाप नहीं बैठेंगे और कूटनीतिज्ञ दृष्टिकोण से जो उनके विरुद्ध किया जा सकता हो, करेंगे। जीवनसाथी के नाम या बेनामी नाम से जो भी व्यवसाय है उसमें लाभ प्राप्ति होगी। सरकारी लोगों की तरफ से समस्या आ सकती है या आपके नियोजक आपसे जवाबदारी कर सकते हैं। सुख-साधन बढ़ेंगे और घर में कोई मशीन या सौन्दर्य की साम्रगी आ सकती है। कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय