आज मन बहुत प्रसन्न रहने वाला है। काफी दिनों से अटका हुआ काम बन जायेगा। भाग्य बढ़ाने वाली भी कोई बात आयेगी। काम के नये अवसर भी मिलेंगे। बाॅस प्रसन्न रहेंगे और आप अपना तर्क उन्हें समझा पायेंगे। यदि आप व्यवसायी है तो कोई अधीनस्थ आपको छोड़कर जा सकता है। संतान की तरफ से आप आश्वस्त नहीं रहेंगे और उनके कार्य में संशय करेंगे। व्यवसाय में कठिन संघर्ष करना पड़ रहा है और टिके रहना आपकी मजबूरी है। अनुपात से अधिक खर्चा होगा, उसको लेकर आप कई-कई योजनायें बनायेंगे। संध्या के बाद का समय तुलनात्मक अच्छा है। देर रात की व्यावसायिक वार्तायें लाभ दे सकती हैं। क्या हवन से हो सकता हैं कोरोना वायरस का अंत, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसके चमत्कारी फायदे शिव पुराण में बताए गए हैं 'जप करने के सही नियम' जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान