कुंभ राशिफल 15 फरवरी: लाभ प्राप्ति होगी परंतु खर्चे भी बराबर हैं

समय सुधार पर है। लाभ प्राप्ति होगी परंतु खर्चे भी बराबर हैं। जितना आयेगा, उतना चला जाएगा। ऋणों के पुनर्भुगतान में दिक्कत बनी रहेगी। प्रेम संबंध यथावत चलेंगे, संबंधों में सुधार आएगा। जो अविवाहित हैं उनके लिए वार्ता की गति तेज हो जाएगी। आज किसी अच्छी सूचना का इंतजार रहेगा। व्यवसाय के किसी मामले में आपको आगे की चाल मिल जाएगी। व्यवसाय में विरोध लोग अपना काम करेंगे। घर-परिवार के लोगों से तालमेल बढ़ेगा। आपकी इच्छा लोगों को माननी ही पड़ेगी। नौकरी करते हैं तो आपका प्रभाव बढ़ेगा।