आज के दिन अधिक खर्चा होगा। मजबूरी में की गई यात्रा ज्यादा अच्छे फल नहीं देगी। आज का दिन तो भाग्यशाली है और कुछ शुभ परिणाम भी आयेंगे परन्तु कुछ परेशानियां भी बनी रहेंगी। सरकारी लोगों से या नियोजक से लाभ हो सकता है। काम-काज में गैर-कानूनी कमाई नहीं करें, अन्यथा कष्ट बढ़ेगा। किसी की भारी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। पिता-माता के स्वास्थ्य के लिए यह समय ठीक नहीं है तो संतान की तरफ से अपार मानसिक चिंता रहेगी। ऐसा एक-दो दिन चलेगा। शीतला अष्टमी 2020 : 16 मार्च को रखा जाएगा व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि शनि दोष को दूर करता हैं नीलम, पहनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी