कुंभ 29 दिसंबर राशिफल: कामकाज को लेकर मन ही मन बहुत असंतुष्ट रहेंगे, खानपान में थोड़ी सी सावधानी बरतें

कामकाज को लेकर मन ही मन बहुत असंतुष्ट रहेंगे। आप जिस ढंग से चाहते हैं, उस ढंग से बातें नहीं बनेंगी। नौकरी में थोड़ा सा सावधानी से काम करने की जरूरत है। चन्द्रमा और राहु के कारण आपकी छवि पर विपरीत असर पड़ सकता है। दफ्तर से बाहर के सम्पर्क सुधरेंगे और एक-दो नए लोगों से व्यवसाय संबंधी वार्ता आगे बढ़ेगी। सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, वाहन की उपलब्धि रहेगी। तंगी के बाद भी घरेलू सामान की खरीद-फरोख्त में खर्चा होगा। शत्रुओं को लेकर आप सतर्क रहेंगे और उलटवार भी कर सकते हैं। अपने से वरिष्ठ लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। आज खानपान में थोड़ी सी सावधानी बरतें। संधिवात या पेट से संबंधित बीमारियों से परेशानी हो सकती है। लेनदेन की परिस्थितियों को साधने के लिए विशेष प्रयास करने पड़ सकते हैं।