कुंभ 27 दिसंबर राशिफल: भागदौड़ और अधिक काम से थकान रहेगी, स्वास्थ्य का पाया नरम रहेगा

भागदौड़ और अधिक काम से थकान रहेगी। विपरीत परिस्थितियां हो सकती हैं परन्तु आज शाम के बाद समस्याओं में कमी आएगी। अत: आज शाम तक जैसे-तैसे समय निकालें। कुछ नई बातें या हुनर सीखने की चर्चा करेंगे और धीरे-धीरे ऐसा शुरू भी कर देंगे। आज का दिन इस मामले में महत्वपूर्ण है कि आप एक नया संकल्प ले पाएंगे। धार्मिक मामलों में बड़ा खर्चा करने की इच्छा बनी रहेगी परन्तु परिस्थितियां एकदम सामान्य नहीं हैं। स्वास्थ्य का पाया नरम रहेगा और आप चाहकर भी लम्बी दूरी की यात्रा भी नहीं कर पांएगे। छोटी यात्रा लाभदायक है परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। अपने आसपास चल रही गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता तेज रहेगी यद्यपि आप नुकसान में नहीं रहेंगे।