अमावस्या के दिन किये गए ये काम चमका देंगे आपकी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय, टोटके विशेष ही शुभ फल प्रदान करते हैं। ज्योतिष और तंत्र शास्त्र बताते है की अमावस्या के दिन किये गए उपाय तुरंत और अति फलदायी होते है। इस दिन आप रूठे हुए ग्रह और पितरो को भी आसानी से मना सकते है। अत: जीवन में आ रही समस्त परेशानियों को दूर करने के लिए अमावस्या पर ये उपाय अवश्य आजमाने चाहिए। यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं बहुउपयोगी टोटके।

# किसी विष्णु या कृष्ण मंदिर में जाके त्रिकोण ध्वजा को ऐसी ऊंचाई पर लगाये की वो हवा में लहराती रहे। इससे आपके भाग्य का उदय होगा।

# अमावस्या की रात उस व्यक्ति के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिसे काल सर्प दोष है। आप किसी अच्छे पंडित से इस दिन घर में अपने लिए हवन करवायें और शिव की पूजा करें।

#अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें। इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर ये आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है।

# अमावस्या की संध्या को पूजा के समय ही एक सरसों के तेल का दिया अपने पितरों के नाम से पीपल के निचे जलाये और सात परिक्रमा करे। पितरो को प्रसन्न करने का यह प्रभावी उपाय है।

# किसी कुएं में अगर आप हर अमावस्या को एक चम्मच दूध डालते रहते हैं तो इससे आपके जीवन में सभी दुःख खत्म होने लगते हैं।
# अमावस्या की शाम को शिव मंदिर जाके शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध , दही , शहद से अभिषेक करे और फिर काले तिल अर्पित करे। हो सके तो खीर से भी स्नान कराये। यह अति प्रभावशाली उपाय बताया गया है।

# इस दिन काली चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके पाप-कर्मों का क्षय होगा और पुण्य-कर्म उदय होंगे। यही पुण्य-कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।