Holi 2018 : होली पर फिटकरी के इन उपायों से चमकाए अपना भाग्य

जीवन में हर व्यक्ति सुख-समृद्धि और शांति की चाहत रखता हैं। लेकिन बहुत मेहनत के बाद भी इन्हें हासिल करना मुश्किल होता हैं। लेकिन एक फिटकरी इस होली के त्योंहार पर आपकी यह चाहत पूरी कर सकती हैं। क्योंकि फिटकरी का ज्योतिषीय रूप से बड़ा महत्व होता हैं। जीवन के कष्टों को दूर करने में फिटकरी बड़ी सहायक होती हैं। तो इस होली के पावन पर्व पर आप फिटकरी के ज्योतिषीय उपायों से अपने जीवन की समस्याओं का हल पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं फिटकरी के उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो इस होली आपको संकट मुक्त करें।

* परिवार में झगडे हो तो : परिवार के सदस्यों में झगड़े होते हों तो परिवार का मुखिया रात्रि को अपने पलंग के नीचे एक लोटा पानी रख दें और सुबह गुरुमंत्र अथवा ईष्टदेव के नाम का उच्चारण करके वह जल पीपल को चढ़ाएं। इससे पारिवारिक कलह दूर होंगे, घर में शांति होगी।

* भाग्य चमकाए : अगर कड़ी मेहनत के बाद भी भाग्य का साथ नहीं मिल पा रहा है तो एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दरवाजे पर लटका दें। इस उपाय घर में नकारात्कता नहीं आएगी और भाग्य का साथ मिलने लगेगा।

* धन और व्यापार की परेशानियां : व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो, तो दुकान या ऑफिस के किसी भी कोने में 50 ग्राम फिटकरी रखें। इसके अलावा आपको अपने निवास स्थल के भी हर कमरे में और विशेषकर अपने सोने के कमरे में किसी जगह फिटकरी अवश्य रखना चाहिए। इससे आपके घर और व्यापार से जुड़े सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं और लाभ की स्थितियां बनने लगती हैं।

* बुरे सपनों को दूर करने के लिए : यदि आपको अक्सर बुरे सपने आते हैं तो आप अपने बिस्तर में सिरहाने के नीचे फिटकरी को किसी काले कपड़े में बांधकर रख दें। इस उपाय से आपको बुरे सपने नहीं आएगें। और बे वजह का डर भी नहीं सताएगा।

* बच्चे का चिखना : यदि रात को सोते समय आपका बच्चा अचानक से जोर जोर से चिखें मारता हो तो फिटकरी के एक छोटे टुकड़े को बच्चे के सिरहाने के नीचे दबा दें।

* दुर्घटना से बचने के लिए : गुरुपुष्य नक्षत्र में शुभ मुहूर्त में निकाली गई अपामार्ग (लटजीरा, आंधाझाड़ा) नामक पौधे की जड़ ले लें। इस जड़ को एक फिटकरी के टुकडे एवं एक कोयले के टुकडे के साथ एक काले वस्त्र में बांधकर उससे वाहन के चारों ओर दाहिने घूमते हुए 7 चक्कर लगाएं। यह एक प्रकार का उसारा करने के समान है। इसके पश्चात इस पोटली को वाहन में कहीं रख दें। ऐसा करने से वाहन दुरात्माओं से रक्षित रहता है तथा उसकी दुर्घटनाओं से भी रक्षा होती है।