अपार धन दिलाने के साथ जीवन की परेशानियों का भी नाश करेंगे ये उपाय

हर इंसान अपना जीवन सुखपूर्वक बिताना पसंद करता हैं और चाहता हैं कि उसके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। लेकिन व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों की चाल और मजबूती पर आपका आने वाला समय भी निर्भर करता है कि वह शुभ होगा या परेशानियों से भरा। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जीवन की कई परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

भूत-प्रेत बाधा और नजरदोष का नाश

आपने कभी सुना होगा क‍ि क‍िसी की नजर लग गई या फ‍िर ऊपरी हवाओं के चलते द‍िक्‍कतें बढ़ रही हैं। तो ऐसे में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में बेहड़े का पत्ता लाकर घर में रखें। ऐसा करने से नजर भी नहीं लगती और ऊपरी हवाओं से भी राहत म‍िल जाती है। अगर बच्‍चे को नजर लग गई हो तो हस्त नक्षत्र में चंपा की जड़ लाकर बच्चे के गले में बांध दें। ऐसा करने से बच्चे को नजर दोष से राहत म‍िलती है।

धन के भंडार संपन्न

घर में धन-धान्‍य के साथ ही अन्‍न के भंडार हमेशा भरे रहें इसके ल‍िए अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें, भंडार भरा रहेगा। अगर क‍िसी के घर में सांप आ जाते हों तो ऐसे में अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लाकर घर में रखें, घर में सर्प नहीं आएगा और आएगा भी तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

भूत-प्रेत बाधा और नजरदोष का नाश

आपने कभी सुना होगा क‍ि क‍िसी की नजर लग गई या फ‍िर ऊपरी हवाओं के चलते द‍िक्‍कतें बढ़ रही हैं। तो ऐसे में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में बेहड़े का पत्ता लाकर घर में रखें। ऐसा करने से नजर भी नहीं लगती और ऊपरी हवाओं से भी राहत म‍िल जाती है। अगर बच्‍चे को नजर लग गई हो तो हस्त नक्षत्र में चंपा की जड़ लाकर बच्चे के गले में बांध दें। ऐसा करने से बच्चे को नजर दोष से राहत म‍िलती है।

धन के भंडार संपन्न

घर में धन-धान्‍य के साथ ही अन्‍न के भंडार हमेशा भरे रहें इसके ल‍िए अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें, भंडार भरा रहेगा। अगर क‍िसी के घर में सांप आ जाते हों तो ऐसे में अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लाकर घर में रखें, घर में सर्प नहीं आएगा और आएगा भी तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

कानूनी समस्याओं का निपटारा

अगर आप कानूनी समस्‍याओं से जूझ रहे हों तो इससे राहत के ल‍िए आर्द्रा नक्षत्र में आक की जड़ लाकर तावीज की तरह गले में बांध लें। सुख-समृद्धि की प्राप्ति के ल‍िए पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाकर शरीर में लगा लें। धन वृद्धि के ल‍िए पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी लाकर चांदी की डिब्‍बी में रखकर तिजोरी में रखें, धन की वृद्धि होगी।

शत्रु को बनाए मित्र

कहते हैं क‍ि अगर आपके शत्रुओं की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा हो या फिर म‍ित्र भी शत्रु बनते जा रहे हों। तो अनुराधा नक्षत्र में चमेली की जड़ गले में बांधें। मान्‍यता है क‍ि इससे शत्रु भी मित्र हो जाएंगे। अगर आपको आग से डर लगता हो तो पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में तुलसी की जड़ ले आएं। इसके बाद इसे अपने मस्तिष्क पर रख लें। मान्‍यता है क‍ि इससे मन में व्‍याप्‍त आग का डर दूर हो जाता है। ध्‍यान रखें क‍ि जब भी आप इन टोटकों का उपाय करें तो क‍िसी जानकार की राय लेकर ही करें। क्‍योंक‍ि ज्‍योत‍िष हो या तंत्रशास्‍त्र इसका प्रयोग हमेशा राय लेकर ही क‍िया जाना चाह‍िए।