तुला (Libra) राशि वाले आज दिन भर व्यस्त रहेंगे, किसी खास काम को बनाने के लिए कुछ समय निकालेंगे। समय इतना अनुकूल नहीं है वे आपको कोई बड़ा लाभ करा सकते हैं परंतु एक-दो बकाया काम निपट जाएगा। आपको यश-लाभ की प्राप्ति होगी। दोपहर बाद व्यावसायिक मामलों में सावधानीपूर्वक वार्ता करें, इससे आपका पक्ष मजबूत होगा।
एक से अधिक मार्ग से आय हो सकती है, यदि आपने वार्ता में तैयारी करके भाग ले पाएं तो। खान-पान को लेकर लापरवाही बरतेंगे। पाचन तंत्र के विकार परेशान कर सकते हैं। टेलीफोन वार्ताए व्यवसाय के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है।