सिंह (Leo) राशि वालों की काम-काज की प्रकृति में परिवर्तन आएगा। आप छोड़ा सा ध्यान देंगे तो काम में सुधार आएगा। आज प्रात: से ही मन में बहुत उत्साह रहेगा। किसी बात की प्रतीक्षा में आप दोपहर तक कुछ खास काम नहीं कर पाएंगे परंतु बाद में तेज गति से काम करेंगे और नौकरी या व्यवसाय की बहुत जरूरी बातों को संपादित कर पाएंगे।
किसी खास कारण से स्वभाव में तेजी रहेगी। मुंह से कोई गलत बात नहीं निकल जाए इसका विशेष ध्यान रखना होगा। मन का क्रोध बाहर आकर रिश्तों को खराब करेगा। अचानक धन प्रबंध की आवश्यकता पड़ सकती है। जीवनसाथी के लिए समय कठिन है। स्वास्थ्य नरम रहेगा और खान-पान संबंधी अनियमतिता भी तकलीफ देगी।