मकर (Capricorn) राशि वालों के जहां एक तरफ आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा तो दूसरी तरफ ऋण भुगतान के मामले में काफी रुचि ले सकते हैं। परिस्थितियां अचानक आपके पक्ष में बनेंगी और जिन लोगों से आपके मतभेद चल रहे हैं, उनके साथ समझौते जैसी बातें चलेंगी। आर्थिक लाभ के लिए किसी नई योजना पर काम करने की सोच सकते हैं। मित्र लोग नए-नए रास्ते सुझाएंगे। आज न केवल कुछ समय मित्रों के साथ बिताएंगे बल्कि निजी जीवन के लिए भी कुछ वक्त अलग से निकालेंगे।
काम में गति लाने के लिए आप थोड़ा सा प्रत्यक्ष नियंत्रण बढ़ाएंगे और इसका आपको तुरन्त ही लाभ मिलेगा। व्यवसाय में अपने विरोधी लोगों को लेकर आप बहुत संवेदनशील रहेंगे और किसी भी मामले पर तुरन्त ही निर्णय कर लेना चाहेंगे। आज थोड़ा सा मानसिक तनाव रहेगा और अपनी स्थिति को लेकर थोड़ी बहुत घबराहट भी रहेगी।