बाहरी सम्पर्कों का लाभ मिलेगा। दूसरे शहरों से आय बढ़ सकती है या यात्रा कार्यक्रम बन सकते हैं। आर्थिक लाभ की नई स्थितयां हो सकती है परन्तु यह आपके ऊपर है कि आप उन्हें भुना सकते हैं या नहीं। साधन भी रहेंगे और सहयोगियों की भी कमी नहीं रहेगी। कार्यक्षेत्र में नए परीक्षण लाभ दे सकते हैं। साधारण-से भी संशोधन अच्छा परिणाम लाएंगे। आज महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने की सम्भावना है। धार्मिक या विद्वान लोगों से मिलना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। कुटुम्ब के मामलों में परेशानियां चलती रहेंगी। अर्थ लाभ का एक अच्छा अवसर आपके हाथ निकल सकता है। आज व्यक्तिगत रिश्तों में कोई नई बात सामने आएगी जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यात्रा कर सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा से परहेज रखें।