मीन 7 नवंबर राशिफल: आज खर्चे का दिन, समय ठीक कोई बड़ा निर्णय ले सकते है

आज खर्चे का दिन है। अनुपात से अधिक खर्चे होंगे। बिना योजना के भी खर्चा करेंगे। घर-परिवार में स्थितियां अच्छी रहेंगी। दैनिक लाभ बढ़ाने की चेष्टा सफल हो सकती है परन्तु इसके लिए कोई नए उपाय भी करने पड़ेंगे। आज यात्रा विचार त्याग दें। स्थानीय स्तर पर भागदौड़ रहेगी। दूसरे दफ्तरों से अपना काम बनाने में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है परन्तु फिर भी पुराने मददगार मदद करेंगे। संतान यदि व्यवसाय करती है तो किसी महत्वपूर्ण निर्णय का अवसर आ सकता है। समय ठीक है इसलिए किसी भी निर्णय को कर सकते हैं, कोई हानि नहीं है। मातृ पक्ष की ओर से विशेष चिंता रहेगी। शारीरिक और मानसिक दोनों समस्याओं का समाधान आपके स्वयं के व्यवहार में छिपा हुआ है।