समय सुधार पर है परन्तु व्यवसाय की स्थिति विचित्र बनी हुई है। आज भी ऐसा लगेगा कि जैसे बहुत कुछ मिलने वाला है परन्तु हर काम में देरी चल रही है। आज किसी विशेष बात को लेकर मन में बड़ा भ्रम बना रहेगा और आप कोई निर्णय भी नहीं कर पाएंगे। सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी, घर में भी कुछ अतिरिक्त खर्चा कर सकते हैं। मातृ पक्ष की ओर से स्थिति थोड़ी सी चिंताजनक रहेगी और कोई न कोई बात चलती रहेगी। संतान के लिए समय अच्छा है और वे पढ़ाई-लिखाई या व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक दृष्टि से दिन ठीक है और थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है। वात-विकार या रक्त विकार से विशेष परेशानी रहेगी। संधिवात का उपाय कर लेना चाहिए। निजी रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।