वास्तुशास्त्र की हमेशा से ही हमारे जीवन में अहम भूमिका रही है, घर और ऑफिस या व्यापार में आ रही परेशानियों को इसके जरिए दूर किया जा सकता है। अगर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है और लाख कोशिशों के बाद आपको वो सफलता नहीं मिल रही जिसके आप हकदार हैं तो एक बार आजमाकर देखिए वास्तु के ये उपाय।
# पैसे और कीमती चीजों को उत्तर की ओर रखी अलमारी में रखें।
# दुकान के अंदर बिक्री का सामान रखने के लिए शेल्फ, अलमारियां, शो केस और कैश काउंटर उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाए ।
#ध्यान रखें आप जहां बैठते हैं उसके पीछे मंदिर नहीं होना चाहिए। मालिक को हमेशा मालिक को पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए।इससे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
#अपने काम करने के मेज को हमेशा आयताकार(rectangle) बनवाएं।
# फैक्ट्री या कार्यालय का केंद्र स्थान (ब्रह्म स्थान) खाली होना चाहिए। वहां कोई भारी वस्तु भूलकर भी नहीं रखें।
#वास्तु के अनुसार, अकाउंट डिपार्टमेंट को दक्षिण-पूर्व और रिसेप्शन उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।