हनुमान जी को खुश करने के ये 5 उपाय

हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा के दिन हुआ था। बजरंग बली अपने बाल्यकाल से ही शक्तिशाली और कुशाग्र बुद्धि वाले थे। रामभक्त हनुमान जी की आराधना कई लोग करते हैं ऐसे में हनुमान जयंती एक विशेष पर्व है जिस पर पूजा अर्चना करके हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है। कुछ जटिल साधनाएं और मन्त्र होते हैं जिनको बड़े बड़े योगी और तांत्रिक लोग करते हैं। आम लोगो के लिये इस प्रकार की साधना करना मुश्किल होता है।

हम आपको कुछ सरल उपाय और मन्त्र बता रहे हैं जिनके मनोयोग से पठन मात्र से ही आपके कष्ट दूर होंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी . जानिए ये उपाए :

1 . हनुमान जयंती एक विशेष पर्व है इस दिन मंदिर में जाएँ और आसन लगाकर हनुमान जी का कोई सरल मन्त्र या हनुमान चालीसा या हनुमान अष्टक का 11 बार पाठ करें। हनुमान जी से अपने कष्ट निवारण के लिए पार्थना करें।

2. हनुमान जी को गुलाब की माला और अन्य सुगन्धित पुष्प करें।  चमेली का सुगन्धित तेल भी अर्पण कर सकते हैं।

3.  दो दीपक जलाएँ जिनमें एक शुद्ध  घी का दीपक हो और दूसरा शुद्ध सरसों के तेल का . जल्द ही आपके कष्ट दूर होंगे।

4. अगर आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है तो पीपल ले 11 पत्तों पर श्री राम लिखकर श्रद्धा पूर्वक अर्पण चढ़ा देवें।

5. पान हनुमान जी को विशेष प्रिय हैं।  पान का बीड़ा लगवाएं और हनुमान जी को अर्पण करें।