आज किसी एक चिंता से मुक्ति मिल जाएगी। जिस बात का एक अर्से से इंतजार कर रहे हैं, उसके बारे में कोई न कोई शुभ सूचना मिल जाएगी। काम-काज की गति में सुधार आएगा और आप मनचाहे ढंग से अपने काम को अंजाम दे सकेंगे। मन में बहुत उत्साह रहेगा और आत्म-विश्वास बना रहेगा। आज आर्थिक दृष्टि से कोई खास लाभ नहीं होगा। यात्रा विचार बन सकते हैं परन्तु सोच-समझकर यात्रा करें। पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें। सुख-सुविधाओं को लेकर थोड़ा सा चिंता रहेगी और कैसे क्या किया जाए, इसी उधेड़-बुन में सारा दिन निकल जाएगा। दाम्पत्य जीवन में स्थिति यथावत रहेगी। तनाव के अंजाने कारण बने रहेंगे। नौकरी या व्यवसाय में सम्मान बढ़ेगा।