बच्चों के स्टडी रूम में रखी माता सरस्वती की ये 5 चीजें, दिलाती है पढ़ाई में सफलता

हर माँ-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर एक अच्छा आदमी बने और जीवन में तरक्की करें। इसके लिए जरूरी होता है कि बच्चों का पढ़ाई में ध्यान हो और वे मन लगाकर पढ़ाई करें। इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों की सभी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुख-सुविधाओं के साथ ही स्टडी रूम में वास्तु से जुड़ी कुछ विशेष चीजें का ध्यान रखने की आवश्यकता भी होती हैं। जिससे आपके बच्चों को पढ़ाई में बेहतर रिजल्ट मिल सकें। तो आइये आज हम बताते हैं आपको माँ सरस्वती से हदी उन चीजों के बारे में जिन्हें स्टडी रूम में रखा जाना चाहिए।

* वीणा

ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती को वीणा सबसे प्रिय होती है। घर पर वीणा रखने पर हमेशा सुख और शांति बनी रहती है। साथ ही में बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है।

* हंस की तस्वीर

घर के स्टडी रूम में देवी सरस्वती का वाहन हंस को मूर्ति को जरूर रखना चाहिए। इसे वास्तु में बहुत ही शुभ माना जाता है। हंस की मूर्ति को घर पर रखने से पढ़ाई में एकाग्रता आती है।

* मोर पंख

मोर पंख में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में शक्ति होती है। इसे घर पर रखना शुभ माना जाता है। मोर पंख को पूजा घर में रखने के अलावा बच्चों के कमरे में भी रखना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है।

* कमल का फूल

कमल के फूल पर देवी सरस्वती का वास होता है। कमल के फूल को पूजा घर के अलावा बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे में भी रखना चाहिए।

* माता सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर

माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। इनकी मूर्ति या तस्वीर को स्टडी टेबल पर रखने से छात्रों को उनके जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है।